रेडमी नोट 7 प्रो - Tech1Suraj

Hot

Sunday, April 14, 2019

रेडमी नोट 7 प्रो


https://tech1suraj.blogspot.com/2019/04/7.html


यह रेडमी सीरीज का बजट स्मार्टफोन है। इसकी बिल्ट क़्वालिटी मजूबत है और देखने में प्रीमियम लुक देता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। व्यूइंग एंगल्स अच्छे हैं और स्क्रीन पर कंटेंट शार्प नजर आते हैं। हालांकि बैक पर ग्लास की वजह से अंगुलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। इसके रियर कैमरे उभरे हुए हैं, इसलिए कवर का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पर है, जो कि फास्ट है। फेस अनलॉक भी तेजी से काम करता है। फोन के दो वैरिएंट हैं- 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर Qualcom स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। फोन का परफॉर्मेंस आमतौर पर अच्छा रहता है। मल्टीटास्किंग भी आसान है। पबजी और Alphalt 9 जैसे गेम्स के दौरान भी बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि लगातार गेमिंग के दौरान फोन थोड़ा गर्म जरूर हो जाता है। कॉल Quality अच्छी है। फोन के रियर पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा इसकी खासियत है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। कैमरे में एआइ पोर्टेट मोड के साथ स्लो-मो वीडियो
रिकॉर्डिंग, 4के वीडियो कैप्चर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह भी एआई पोर्ट्रेट मोड, एआई ब्यूटीफिकेशन आदि से लैस है। रियर कैमरे का परफॉर्मेंस शानदार रहता है।यह डिटेल के साथ की तस्वीरें कैप्चर करता है। डिफॉल्ट में तस्वीरें से 12 मेगापिक्सल Resolution पर कैप्चर होती हैं। आपको मैनुअली 48 मेगापिक्सल मोड को चुनना होगा। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी निराश नहीं करती है। पोटेंट शॉट भी
बेहतर आते हैं। फ्रंट कैमरे से ली गई सेल्फी अच्छी आती है। हालांकि 4 के रिकॉर्डिंग में ईआइएस नहीं है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो एक से डेढ़ दिन आसानी से चल जाती है। यह Qualcom की Quick
चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 13999 रुपये है। इस रेंज में यह दमदार फोन है।

1 comment: