वोटर्स को पोलिंग बूथ तक पहुंचाएगा स्नैपचैट - Tech1Suraj

Hot

Sunday, November 24, 2019

वोटर्स को पोलिंग बूथ तक पहुंचाएगा स्नैपचैट


दोस्तों स्नैपचैट लाया है एक नया फीचर जो 
वोटर्स को आसानी से पोलिंग बूथ तक पहुंचायेगा ।


स्नैपचैट ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते
हुए नए फीचर्स जोड़े हैं। इसमें फिल्टर,
स्टिकर्स, बिटमोजी और लेंस कैसे क्रिएटिव
टूल्स शामिल हैं। इसके अलावा, स्नैपचैट की
टीम भारतीय यूजर्स को चुनावों के लिए रिमाइंडर
स्नैप' मैसेज भी भेजेगी और साथ ही चुनाव की तारीख और अन्य
जरूरी सूचनाओं की जानकारी में उनकी मदद के लिए लिंक भी
| भेजेगी। यह लिंक यूजर्स को इलेक्ट्रोरल कमीशन ऑफ इंडिया
के पेज पर लेकर जाएगा, जहां यूजर्स चुनाव से संबंधित सभी
.जानकारियां ले सकते हैं। स्नैप मैसेज' में चुनाव से संबंधित स्नैप
मैप का इंटीग्रेशन भी होगा। इसमें एक रेडी लिंक भी होगा, जो
यूजर्स को सीधा पोलिंग बूथ तक का रास्ता दिखाएगा।


No comments:

Post a Comment