स्पेसिफिकेशन:
6.20 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, 3/4जीबी रैम, 32/64जीबी स्टोरेज (एक्सपेंडेबल 256 जीबी), मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, 13+2 एमपी रियर व 13 एमपी फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 9.0, बैटरी 4230 एमएएच, कीमत 8999 रुपये (3जीबी रैम) 3डी ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन लुकवाइज अच्छा है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। यह वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। कलस विविड हैं और ब्राइटनेट भी अच्छी है। इसमें दो नैनो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह दी गई है। फोन कलरओएस 6.0 से लैस है। यह कस्टम स्किन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। बैक पर फिंगरप्रिंट - स्कैनर है, जो तेजी से कार्य करता है। साथ में फेस अनलॉक भी है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है । इस्तेमाल करने में फोन का एक्सपीरियंस अच्छा रहता है। फोन
मल्टीटास्किंग को भी आसानी से हैंडल करता है। गेमिंग के दौरान परेशानी नहीं होती है। यह ज्यादा गर्म नहीं होता है। इसमें 13 व 2 एमपी के रियर कैमरे हैं, जो नाइटस्कैप और क्रोमा बूस्ट शूटिंग मोड के साथ आता है। कम रोशनी की स्थिति में नेटस्कैप नोड का इस्तेमाल कर बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। वहीं, क्रोमा बूस्ट को व्यूफाइंडर से एक्टिव किया जा सकता है। यह इमेज के डायनेमिक रेंज को बेहतर करता है। रियल कैमरे से रोशनी में तस्वीरें बेहतर आती हैं। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 एमपी का कैमरा है। यह अच्छी रोशनी में डिटेल के साथ सेल्फी कैप्चर करता है।इसमें आई ब्यूटीफिकेशन मोड भी है। साथ ही, रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ली जा सकती हैं। लेकिन एज डिटेक्शन बहुत अच्छा नहीं है। फोन की बैटरी 4230 एमएएच की है, जो आम इस्तेमाल में एक दिन आसानी से चल जाती है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है, लेकिन आपको 10 वॉट का चार्जर मिलता है।
No comments:
Post a Comment